रोहा नतुनचारिआली में वर्ष 2019में शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम केंद्रीय समिति, रोहा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में स्थापित भारतरत्न शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका की आवक्ष प्रतिमा के समक्ष रोहा आंचलिक आसु ने आज संध्या 6बजे द्वीप प्रज्वलन किया।द्वीप प्रज्वलन में अखिल असम आसु के सूचना सचिव मृदुल हाजरीका सहित रोहा आसु के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
आज प्रात:दस बजे अकनिर कविता घर,असम के तत्वावधान, रोहा आसु और स्थानीय प्रसाशन के सहयोग में ईसी स्थल पर शुधाकंठ की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पण कर याद किया।एकेजी प्रधान सचिव रंटु मुदै के संचालन में अनुष्टित कार्यक्रम का शुभारंभ रोहा राजस्व चक्र अधिकारी डां सुनाश्री ब्रह्म ने द्वीप प्रज्वलन कर करने के साथ ही अनुष्ठान में रोहा पौरसभा पौरपति वंति हाजरीका, रोहा हायरसेकेंडरी के पुर्व अध्यक्ष हिरण्यनारायण बोरा,कमलचंद्र शर्मा, वरिष्ठ नागरिक माधव नाथ,एकेजी के प्रधान संचालक तथा शिशुप्रीय अवनि कुमार सईकीया,अखिल तिवा छात्र संघ के सलाहकार प्रह्लाद मशरंग,अजायुछाप सलाहकार महेंद्र कलिता, रोहा आसु के अध्यक्ष संजय काकोति, सचिव भारत वरूबा,असम जातीय युवा शक्ति के सचिव वरूण दास, एकेजी के सह सचिव अंशुमान शर्मा, रितु दास, प्रचार सचिव सोयल खेतान,संस्कृतिक कर्मी जयंत दास, एकेजी शिक्षयत्री सावित्री सईकीया दास,एकेजी सदस्या दिपीका हाजरीका दास सहित स्थानीय व्यवसाय, जनता, एकेजी प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर शुधाकंठ को श्रद्धांजलि अर्पित की।