Bitcoin Scam: कर्नाटक में बिटकॉइन घोटाला मामले की फिर से जांच की जाएगी। इसकी जानकारी गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को दी है। कर्नाटक में बिटकॉइन स्कैम पिछले साल नवंबर में सामने आया था। उस समय कांग्रेस ने बसवराज बोम्मई सरकार पर इसे छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था क्योंकि इस घोटाले में बड़े नाम शामिल थे। इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड श्रीकृष्ण को बताया जाता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि 'कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है, हम चीजें खोल रहे हैं। मैं बिटकॉइन मामले की फिर से जांच कर रहा हूं। हमें सत्ता में आए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है।'

पीएसआई भर्ती घोटाले को लेकर क्या बोले?

मुख्य संदिग्ध, श्रीकृष्ण रमेश उर्फ श्रीकी पर राज्य सरकार की ई-खरीद साइट को हैक करने और 11.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था। मामले से संबंधित क्रिप्टोकरेंसी चोरी, ड्रग पेडलिंग और साइबर धोखाधड़ी के आरोप भी थे। पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) भर्ती घोटाले को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और मामला कोर्ट में भी है। सरकार प्रत्याशियों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

उम्मीदवारों को न्याय दिलाने के लिए, मैं महाधिवक्ता और पुलिस महानिदेशक (पुलिस महानिदेशक) से बात कर रहा हूं। हम चर्चा कर रहे हैं कि न्याय प्रदान करने के लिए क्या किया जा सकता है और हम वह सब करेंगे जो संभव है। मामले की जांच चल रही है।'

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 4 नवंबर, 2020 को सामने आया था। बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तारी की थी। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने श्रीकृष्ण रमेश उर्फ श्रीकी समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान श्रीकृष्ण ने क्रिप्टो करेंसी वेबसाइट में हैकिंग की बात कबूली थी। पुलिस को श्रीकृष्ण के पास से 9 करोड़ रुपये के 31 बिटकॉइन बरामद हुए थे।