मारू लोहार समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट टर्नामेंट प्रतियोगिता..

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मारू लुहार समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन श्रीप्रविंभाई चमनलाल जेशला व गोकुलभाई जडिया के नेतृत्व में धानेरा (गुजरात) में दिनांक 2/11/2022 को शुभारंभ होगा व दिनांक 3/11/2022 को दो दिवसीय का आयोजन रखा है।

   मारू लोहार समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर मुख्य अतिथि कालूराम लोहार विश्वकर्मा राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा व धानेरा के विधायक माननीय नाथाभाई पटेल उपस्थित रहकर उद्घाटन व भाग लेने वाली टीमों को विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ मैच, मैन ऑफ दी सीरीज को ट्रॉफी का इनाम मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा।          

ट्रॉफी व मोमेंट के नवलकिशोर कालूराम पढ़ीयार राजीकावास हाल चेन्नई, व दिलिपकुमार जवानजी पराडिया थूर हाल हैदराबाद सोजन्य है।

खेलों से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है साथ ही खेल प्रतियोगिताओं से आपसी प्रेम भी बढ़ता है। 

खेलों से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है साथ ही खेल प्रतियोगिताओं से आपसी प्रेम भी बढ़ता है। 

खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।

खेल-कूद मात्र मनोरंजन या प्रतियोगिता ही नहीं अपितु आपसी सहयोग, जुड़ाव एवं उत्सव की प्रफुल्लता को प्रकट करने का भी माध्यम है।

 इस दौरान मारू लोहार समाज के विधार्थी, युवासाथी, क्रिकेट प्रेमी,दिव्यांग व समाज के प्रबुद्धजन गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थिति रहकर क्रिकेट टर्नामेंट प्रतियोगिता का आनंद लेंगे।

  मैं भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में सम्मीलित होने के साथ दीपोत्सव के पर्व की शुभकामनाएं दीपावली व नए वर्ष का रमा सामा करने का अवसर प्राप्त होगा।

 सूचना :-

 कालूराम लोहार विश्वकर्मा

राष्ट्रीय महासचिव

 अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा.. 

प्रभारी गुजरात प्रदेश

9558716683