पश्चिम कार्वीआंग्लंग के डालिमबाडी आदर्श विद्यालय में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पालन करने के साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों ने एकता की रैली निकाली।

लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती आज देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर पालन करने के साथ ही डालिमबाडी आदर्श विद्यालय में एकता दिवस पालन करने के साथ ही आमरी उन्नयन प्रखंड के अंतर्गत सिनानी हाईस्कुल,सिनानी धर्मेश्वर ईंगलेंग मेमोरियल मध्य ईंराजी विद्यालय, आदर्श विद्यालय, डालिमबाडी, विवेकानंद एकादमी,डालिमबाडी भक्संग हाईस्कुल सहित पाँच विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लेने वाले कार्यक्रम में एक वृहत एकता रैली निकाली गयी। साथ एकता दिवस के उपलक्ष में सरदार पटेल के संपर्क में तर्क प्रतिस्पर्धा और एक वक्तृता अनुष्ठान का आयोजन हुवा।वक्तृता प्रतिस्पर्धा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमश:आदर्श विद्यालय की नेहा दास,शिखावत जवन जिन्ना और रोहन रॉय ने।साथ ही सरकार द्वारा एकता के लिए निर्मित लौहपुरूष की प्रतिमुर्ती के जरिए जनता लाभान्वित होगी या नही शीर्षक तर्क प्रतिस्पर्धा में विपक्ष दल ने युक्ति प्रदान कर विजयी हुवे।तत्पस्चात डालिमबाडी आदर्श विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार रॉय की अध्यक्षता में खुली सभा अनुष्टित हुई। सभा में पश्चिम कार्वीआंग्लंग जिले के मिशन समन्वयक हाकिम रंग्पी,जिला शिक्षा अधिकारी लंकी रम्पी,जिला प्रकल्प अधिकारी दावा सांगु लामा,आमरी ब्लोक प्रोग्राम के ज्योतिप्रसाद काकोति,आमरी शिक्षा प्रखंड के गाणनी सारसिंह हांसेर सहित सिनानी हाईस्कुल के प्रधानाध्यापक वलिन कुमार नाथ,सह शिक्षक सैलेन सरकार, धर्मीश्वर ईंगलेंग मेमोरियल एमई स्कुल के सहकारी शिक्षक असीम दास,विमान बोरा,भक्संग हाईस्कुल के प्रकाश गांवखोबा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे। आदर्श विद्यालय के सह शिक्षक हेमंत कुमार नाथ के उद्देश्य व्याख्या के साथ शुभारंभ सभा में प्रतिस्पर्धा के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों को देश के लिए पटेल द्वारा लिया गया शपथ वाक्य का पाठ जिला प्रकल्प अधिकारी दावा सांगु लामा ने करवाया ।