वर्ष 1979में स्थापित रोहा शंकरी कलाज्योति परिषद अपना 43वां श्रीश्री कृष्ण रासमहोत्सव आगामी 12नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ आयोजन जोरशोर से कर रही है।

     रोहा शंकरी कलाज्योति परिषद के अध्यक्ष सुभाष चंद्र देवरी और सचिव नियरज्योति गांवखोवा ने दी जानकारी के अनुसार रास महोत्सव के प्रथम दिन 12नवंबर को प्रात: श्रीमद्भागवत स्थापना के साथ रास महोत्सव का शुभारंभ होगा। तत्पश्चात् खोल प्रसंग,प्रभात फेरी और श्रीमद्भागवत पाठ का आयोजन होगा। कई महिलाओं द्वारा दिहानाम करने के साथ ही दीप प्रज्वलन के पस्चात स्थानीय युवतियों और महिलाओं द्वारा श्रीकृष्ण रास क्रीड़ा का आयोजन होगा।जिसका उद्घाटन करेंगें तिवा स्वायत्व परिषद के कार्यवाही सदस्य सोरोज कोंवर। रास महोत्सव के द्वितीय दिन 13नवंबर को श्रीमद्भागवत पाठ के साथ शुभारंभ करने के साथ ही रात्रि 9बजे स्थानीय युवक युवतियों द्वारा अंकिया नाटक "सकुनी प्रतिसोध"का मंचन होगा। उद्घाटन करेंगे बटद्रवा नौगांव थान के कोषाध्यक्ष घनश्याम नाथ।