रोहा आंचलिक शिल्पी कानन के तत्वावधान और रोहा आंचलिक तिवा छात्र संघ,युवा छात्र परिषद, रोहा आंचलिक मास,पत्रकार संघ,प्रगतिशील महिला संघ सहित कमारजान जनता के सहयोग में आगामी ५नवंबर को कमारजान स्थित महामिलन तीर्थ में असम के सुयोग्य संतान, भारतरत्न,संगीत सुर्य,पद्मश्री सहित कई कालजयी गीतों के रचेता शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका के ११वें महाप्रयाण तिथि के उपलक्ष में श्रद्धांजलि अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।

आयजकों द्वारा दी जानकारी के अनुसार ५नवंबर को प्रात:८बजे रोहा शिल्पी कानन के अध्यक्ष गिरिधर वनिया कानन का झंडा फहराकर और सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही विशिष्ट शिक्षाविद हिरण्य नारायण बोरा शुधाकंठ की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करें दें। दस बजे "मानुहे मानुहर बारे"सामुहिक वृंदगीत और चित्रांकन प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा।११बजे शुधाकंठ जीवन बीथिका पर स्मारक व्कत्व्य अनुष्ठान का आयोजन होगा जिसमें असम शिल्पी कानन के कार्यकारी अध्यक्ष महमद आब्दुल उवाहेर और भुपेन हाजरीका के अविकल कंठ अधिकारी दिपांक गिरि देव गोस्वामी उपस्थित रहें दें। तत्पशत अभिनंदन कार्यक्रम और "शरतर खेवाली नतुन नियरे"शिर्षक शुधाकंठ गीत नृत्य अनुष्ठान का आयोजन होगा जिसका उद्घाटन विशिष्ट कंठशिल्पी सुर्य दास करेंगे ।सांय ५बजे शुधाकंठ की स्मृति में सामुहिक द्वीप प्रज्वलन करेंगे विशिष्ट शिल्पी थुलेश्वर डेका।साथ ही आयोजक कर्ताओं ने जनता की उपस्थिति की कामना की है।