रोहा समन्वय गोष्टी के तत्वावधान में आगामी ५नवंबर को शुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका की ११वीं पुण्य तिथि पर एक श्रद्धांजलि अनुष्ठान आयोजन की तैयारी की जै रही है।

   रोहा समन्वय गोष्टी के अध्यक्ष सुभाष डेका और सचिव कुलदीप गांवखोबा ने दी जानकारी के अनुसार आगामी ५नवंबर को शुधाकंठ की पुण्यतिथि के उपलक्ष में रोहा बाजार में एक श्रद्धांजलि अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा।५नवंबर को प्रात:दस बजे शुधाकंठ के प्रतिचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करने के साथ ही ११बजे चित्रांकन प्रतिस्पर्धा, शुधाकंठ के कालजयी गीतों पर नृत्य प्रदर्शन और सांय को समवेत संगीत और सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। सांस्कृतिक अनुष्ठान में जनप्रीय कंठशिल्पी द्वीपज्योति कलिता और लोहित गोगोई शुधाकंठ के गीत परिवेशन करेंगे।साथ ही समन्वय गोष्टी ने जनता की उपस्थिति की कामना की है।