गुजरात के वडोदरा में दिवाली के मौके पर अचानक दो समुदाय के बीच टकराव की बात सामने आई है. इस दौरान आगजनी के साथ तोड़फोड़ भी हुई. अचानक इस इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. दरअसल, वडोदार के पानी गेट क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा शुरू हो गया. यह बवाल इतना बड़ा हो गया कि दोनों गुट के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ यहां पर जमकर तोड़फोड़ भी हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. 

शहर के मेडिकल सेंटर के नजदीक आतिशबाजी को लेकर यह हिंसक वारदात हुई. इस दौरान न केवल पत्थबाजी हुई, बल्कि गाड़ियों और दुकानों को निशाना बनाया गया. हिंसा की सूचना मिलते ही वडोदरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. उसने पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी पर पेट्रोल बम से हमला भी किया गया. पुलिस का कहना है कि वारदात की जगह के आसपास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.