आज दिपोत्सव दिपावली के साथ ही रोहा में श्रद्धापुर्वक मनी कालीपुजा।
रोहा बाजार सार्वजनीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनीन कालीपुजा उद्जापन समिति के तत्वावधान में आयोजित कालीपुजा में रोहा क्षेत्र के पुरूष, महिला, युवक,युवतियों ने दीप प्रज्वलन और भोग चढाकर श्रद्धापूर्वक माँ काली की पुजा अर्चना कर अपने परिवार सहित देश तथा समाज की मंगल कामना की साथ ही समस्त क्षेत्र माँ काली के जयकारों से भक्तिमय हो गया।साथ ही वर्षात के चलते श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी परेशानिया हुई।