सूर्यग्रहण 25 अक्तूबर दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन सूर्यग्रहण पड़ने से दीपावली के बाद के त्योहार आगे बढ़ गए हैं। सूर्यग्रहण पड़ने पर सभी प्रमुख मंदिर मंगलवार की देर शाम तक बंद रहेंगे। माना जाता है कि ग्रहण के दिन भोजन आदि खाद्य पदार्थ में तुलसी की पत्ती डाली जाती है।

श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट एवं बाबा नीब करौरी जी महाराज आश्रम व हनुमान सेतु वेद विद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ में ग्रहण का सूतक 12 घंटे पूर्व यानी मंगलवार तड़के 4:29 बजे से ही शुरू हो जाएगा। शास्त्रीय नियमानुसार इस कारण परिसर के सभी मंदिर के कपाट सुबह से शाम 6:30 तक नहीं खुलेंगे।

सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा हनुमान मंदिर के ज्योतिषाचार्य पं. आनंद दुबे ने बताया कि ग्रस्तास्त खंड सूर्य ग्रहण का समय 25 अक्तूबर शाम 4:29 से 5:22 बजे तक है। इसलिए मंदिरों के कपाट शाम तक बंद रहेंगे। ऐसे ही मनकामेश्वर मंदिर, राजेंद्र नगर महाकाल मंदिर, अलीगंज नया हनुमान मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिर बंद रहेंगे।

पं. आनंद ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दिन भोजन, जल व खाद्य सामग्री में तुलसी की पत्ती डाली जाती है। इस बार 23 अक्तूबर को रविवार है, इस दिन तुलसी को छूना व तोड़ना वर्जित है। तोड़ने वाला पाप का भागी होता है। ऐसे ही 24 अक्तूबर को अमावस्या है। अत: कोई भी पत्ता तोड़ने पर ब्रह्महत्या का पाप लगता है। ऐसे में इन तीन दिन तुलसी की पत्ती नहीं तोड़नी चाहिए तो 22 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे तक तुलसी की पत्तियां तोड़कर सुरक्षित रख लें।