असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप)रोहा आंचलिक समिति की आज रोहा नगर (पुव शाखा)समिति का गठन हुवा।

रोहा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में रोहा अजायुछाप के सलाहकार महेंद्र कविता की अध्यक्षता और सभा के आह्वायक तथा रोहा अजायुछाप के संयुक्त सचिव मिकू बोरा के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित समिति गठन सभा का शुभारंभ बरपेटा सत्र के सत्राधिकार वशिष्ठ देवशर्मा के स्मृति में एक मिनट मौन प्रार्थना कर करने के साथ ही सभा में सर्वसम्मति से टुनू दत्त और बिजू बोरा को सलाहकार,मनोज पातर को अध्यक्ष, भार्गव डेका को सचिव के तौर पर लेकर रोहा अजायुछाप की रोहा नगर पुव शाखा समिति का गठन किया गये। नव गठित समिति को रोहा अजायुछाप के सचिव निलोत्पल हाजरीका ने शपथ वाक्य पाठ करवाया। सभा में रोहा अजायुछाप के सलाहकार हरिप्रसाद राजखोवा,रूपक चंद्र बोरा,दीपक दास,हेमेन चंद्र दास,प्रभारी अध्यक्ष असीम कुमार दास,सचिव निलोत्पल हाजरीका उपस्थित रहकर सभा को सम्बोधित किया। सभा रोहा अजायुछाप और नवगठित समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।