हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) शुरू करने के बाद अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education minister Vishvas Sarang) ने इस साल दिवाली के पहले धनतेरस (Dhanteras) पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि (God Dhanvantari) की पूजा कराई है. खुद मंत्री ने भोपाल (Bhopal) के गांधी मेडिकल कॉलेज में पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में धनतेरस के दिन पूजा की जाएगी. धनवंतरि की पूजा मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी.

ऐसा माना जाता है कि भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से निकले थे. उनको विष्णु के 24 अवतारों में से 12वां अवतार माना जाता है. भगवान धन्वंतरि सबसे पहली चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक और देवताओं के चिकित्सक थे. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के कालेजों में पूजा-अर्चना करके धन तेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्मोत्सव मनाया गया.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने भोपाल में की पूजा

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और मेडिकल छात्रों के साथ मंत्रोच्चार के बीच भगवान धन्वन्तरि की पूजा की. पूजा में भगवान धन्वंतरि से सभी लोगों के लिए स्वस्थ जिंदगी की कामना की गई. सारंग ने कहा भगवान धनवंतरि स्वास्थ्य के देवता हैं लिहाजा विभाग ने फैसला किया कि आज सभी मेडिकल कॉलेजों में उनकी पूजा की जाएगी. इस पूजा में सभी मेडिकल स्टूडेंट्स, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और वहां भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदार शामिल होंगे.