Diwali Special: अगर आप भी छठ और दिवाली (Diwali)पर शुक्रवार को घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जहा सावधान होकर घर से निकलें. क्योंकि 21 अक्टूबर को रेलवे ने करीब 140 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे जानकारी के मुताबिक इनमें से लगभग 137 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है. जबकि 30 से ज्यादा ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया गया है. आपको बता दें कि ट्रेनें कैंसिल होने के पीछे रेलवे ने कुछ खास कारण न बताते हुए साफ-सफाई व रख-रखाव बताया है. इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक कर लें. ताकि आने वाली परेशानी से बचा जा सके.
दिवाली से दो दिन पहले ट्रेनों को कैंसिल करना रेलवे के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ने ये निर्णय लिया है. रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक 14 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. साथ ही लगभग एक दर्जन ट्रेनों के रिशैड्यूल किये जाने की भी सूचना है. जानकारी के मुताबिक पुणे, पठानकोट, सतारा, नागपुर सहित कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. हालाकि जिन यात्रियों ने पहले से संबंधित ट्रेनों में टिकट कराया हुआ था. उनके खाते में रिफंड भेजा जाएगा. साथ ही आईआरसीटीसी IRCTC वेबसाइट के माध्यम से बुक हुए टिकट ऑटोमेटिक रद्द मान लिये जाएंगे.
ये हैं कैंसिल होने वाली मुख्य ट्रेनें
01536 फलटन (पीएलएलडी) , 01537 लोनंद (एलएनएन), 01538 फल्टन (पीएलएलडी), 01539 पुणे जं (पुणे), 00113 भिवंडी रोड, 01135 भुसावल जं, 01135 भुसावल जं, 01535 पुणे जं (पुणे), 01540 सतारा (एसटीआर), 01605 पठानकोट (पीटीके), 01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर), 01607 पठानकोट (पीटीके), 01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल, 01609 पठानकोट (पीटीके), 01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल), 01671 आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी), 01885 बीना जं (बीना) – दमोह (डीएमओ), 01886 दमोह (डीएमओ) , 03085 अजीमगंज जं (AZ), 03086 नलहाटी जं (NHT),03087 अजीमगंज जं (AZ),03094 रामपुर हाट (RPH), 03369 मधुपुर जं. (एमडीपी), 03370 कोडरमा (KQR), 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी), 03592 आसनसोल मेन (ASN),04008 जींद जं (जींद), 04387 नजीबाबाद जं (NBD)