रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में गत २१सितंबर से दिवंगत डम्बरूधर भुंया और साहिदा आहमेद हजारिका के स्मृति में रोहा क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में चल रहे फॉटबल लीग प्रतिस्पर्धा में रोहा क्षेत्र के अंतर्गत रोहा,ठुकलागांव,बालिपाडा,खरागांव,कटहगुडी,श्रमिक संघ,कहिंगुडी,टोपाकुची,खांदोजान,गांधीबडी,आईओसी गेट,राजागांव,रूपहीतुली,दिघलदरी सहित विभिन्न फॉटबल टीमों द्वारा हिस्सा लेने वाले उक्त प्रतिस्पर्धा का फाइनल मैच आगामी २५अक्टुबर को अनुष्टित होगा।ईसकी जानकारी रोहा क्रीडा संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह डेका और सचिव ध्रुव पातर ने दी है साथ ही सभी से मैच का लुप्त उठाने का अनुरोध किया है।