रोहा में आज कृषि विभाग ने पथार में काती बिहु मनाया और कृषकों के बिच रवि फसल के बिजली वितरण किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

    नौगांव जिला कृषि विभाग और रोहा महकमा कृषि विभाग के सौजन्य से आज गांधीबडी में काति बिहु मनाने के साथ ही हरिनाम ध्वनि से क्षेत्र मुखरित हो गया।ईस उपलक्ष में रनथली गांव पंचायत अध्यक्षा गीतांजली बरदलै की अध्यक्षता और कृषि विभाग के परिदर्शक बाबुल वरूबा के संचालन में में अनुष्टित सभा में उपस्थित महकमा कृषि अधिकारी सुर्य कुमार आमसी ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। सभा में कृषि उन्नयन अधिकारी रकिबुल फारूकी,विउटी गोगोई,महकमा कृषि अधिकारी (फलमुल संरक्षण)मुकुल भारती नाथ,सहकारी कृषि परिदर्शक पुलीन कुमार दास,प्रखंड प्रजुक्ती प्रबंधक रेखा सेतिया,रनथली गांव पंचायत काउंसिलर मिनति देवी उपस्थितथी।कार्यक्रम में महिलाओं ने नामकीर्तन करने के साथ ही आकाश द्वीप प्रज्वलन, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही बिहु जलपान का लुफ्त उठाया। साथ ही कृषि विभाग की और से कृषकों के बिच रवि फसल के बिज वितरण किया।