मथुरापुर में सोशियल ग्रुप ने बिहु के उपलक्ष में सामग्री वितरण की।
चराईदेव जिला के अन्तर्गत मथुरापुर में सोशियल वेल्फेयर ग्रुप ने कार्तिक महिने में पालन किए जाने वाले काति बिहु के उपलक्ष में आज स्थानीय लोगों के बीच बिहु पालन हेतु सामग्री वितरण की गई।
बिहु के अवसर पर नवप्रजन्म के बीच बिहु के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से मिट्टी के दीपक व तुलसी के पौध का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के अवसर पर ग्रुप के सलाहकार जुगल बरगोंहाई, राधू चौधरी, जुवेद अली, सदस्य प्रणव बरगोंहाई, बासुदेव कुमार, रघु राजकोंवर, निमनागढ़ ग्राम पंचायत सभापति पुर्णजीत फुकन, समाजसेवी अतुल राजकोंवर इत्यादि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।