*आज की वॉर्म अप मैच के हीरो रहे शमी भारत ने शमीकी आख़री ओवरमे मैच जीती!
ऑस्ट्रेलिया के पेहले वॉर्म अप मैच में भारत जीत गई!
40 ओवर की वॉर्म अप मेचमे 39 ओवर तक पासा ऑस्ट्रेलिया की तरफ रहा ऎसेमे भारतीय कप्तान रोहित ने आख़री ओवर डालने के लीये बहार बैठ के मैच देख रहे शमी को दग आउट सिस्टम के तहत शमी को गेंद थमा दी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लीये रन चाहिए थे 11 जिसमे शमी की पहली गेंद में कमिंस ने लो फुल्टोस पे दो रन दौड़ के लीये दूसरी यॉर्कर गेंद पे भी कमिंस ने दो रन लीये, अब जीत के लीये 4 गेंदों पे 7 रन की जरुरत थी तब तीसरी गेंदपे कमिंस ने जोरदार शॉट लगाया जिसे बाउंड्री लाइन पे खड़े कोहली ने हवामे उड़के एक हाथ से कैच जपट लियाँ, चौथी गेंद एस्टर ऐगन को शमी ने ही रन आउट कर दिया, पांचवी गेंद जोश इंग्लिश पे यॉर्कर डालने की वजह से वे क्लीन बोल्ड हो गए, तब 2 बोल पे सात रन करने की जरुरत थी! अब आख़री गेंद पे 7 रन चाहिए थे की शमीने रिचर्डसन को अंदर जाती स्विंग बोलने क्लीन बोल्ड कर दिया, ये करिश्मा वर्ल्ड कपमे बहार बैठे रिजर्व खिलाडी के रुपमे शमी को की जो बहार बैठ के मैच देख रहे थे और साहिन अफरीदी से बाते कर रहे थे ऐसे में रोहित ने दग आउट सिस्टम के तहत इन्हे मैच की आख़री ओवर डालने के लीये बुलाया गया, अगर आख़री ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लीये 11 रन की जरुरत थी और भारत हर जाता तों शमी पे मैच हारने का ठीकरा फटता!
शमी के आने से वर्ल्ड कपमे भारतीय टीम मज़बूत दिख रही है, जब की बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम से बहार हो गए है ज़िस से टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ शकता है!
रिपोर्ट : वारिस सैयद, हिमतनगर