आज समूचे देश के साथ ही गोलाघाट नगर स्थित ऑटो वर्ल्ड हीरो डीलर की एक्सक्लूसिव शोरूम में भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस हीरो ग्लैमर एक्सटेक ब्लू का लॉन्च किया गया। आज इस बाइक की लॉन्चिंग रिपोर्टर लाइव के मुख्य सम्पादक तथा असमिया अखबार दैनिक अग्रदूत के
ज्येष्ठ पत्रकार दिगंत भुइयां ने किया।इस दौरान हीरो मोटरकॉप के नॉर्थ ईस्ट के एरिया सेल्स मैनेजर मोहित भगत , कौस्तभ रॉय स्रिसमान कुंवर,अक्षत कनोई ,अजय कनोई के साथ ही भारी संख्या में ग्राहक और कर्मचारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि इस आधुनिक बाइक में नई तकनीक की एल ई डी /डी आर एल हेड लैंप,फूली डिजिटल स्पीडियो मीटर,ब्लू टूथ कनेक्टिविटी,नेविगेशन,साइड इंजन कट ऑफ, गियर पॉजिसेशन इंडिकेटर,रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर,ऑटो सेल टेक्नॉल्जी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट,i3s टेक्नोलॉजी,हाई टॉक कैपेसिटी क्लच आदि से लैस है।