रोहा गढमारी निवासी पुर्व आसु नेता,पुर्व चेयरमैन ध्रुव दास की स्मृति में आगामी १९अक्टुबर को एक स्मृति चारण सभा और स्मृति ग्रंथ प्रकाशित करने का प्रस्ताव लेने के साथ ही नवगठित संचालन और स्मृति ग्रंथ समिति ने स्मृति ग्रंथ के लिए लेखा आह्वान किया है।

     रोहा गढमारी निवासी, रोहा आंचलिक आसु के पुर्व अध्यक्ष, रोहा नगर समिति के पुर्व चेयरमैन,भाजपा कार्यकर्ता,रोहा उन्नयन समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी तथा विभिन्न अनुष्ठान, प्रतिष्ठानों के जोडे रहकर सेवा प्रदान करते आ रहे ध्रुव दास (५७)की गत दस अक्टूबर को आकस्मिक देहांत हो जाने का गम आज भी रोहा क्षेत्र में व्याप्त होने के साथ ही आज दोपहर तिन बजे रोहा उन्नयन समिति के तत्वावधान में रोहा आंचलिक पत्रकार संघ के कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित हुई।रोहा उन्नयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष डेका और सचिव प्रह्लाद कुमार मशरंग के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित सभा में एक मिनट मौन प्रार्थना कर स्व दास की आत्मा शांति की प्रार्थना करने के साथ ही आगामी १९ अक्टूबर को स्व दास के गढमारी निवास स्थान में स्मृति चारण सभा अनुष्टित करने के साथ ही दास की स्मृति में एक स्मृति ग्रंथ प्रकाशित करने,सर्वधर्मीय प्रार्थना, द्वीप प्रज्वलन,माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव लेने के साथ ही स्मृति चारण सभा सुचारु संचालन के लिए सर्वसम्मति से रोहा महाविद्यालय के अध्यक्ष डां वेद कुमार चलिहा को अध्यक्ष, डम्बरू शर्मा को कार्यकरी अध्यक्ष, प्रह्लाद कुमार मशरंग को सचिव, मृदुल हाजरीका,लखीप्रसाद डेका,निलोत्पल हाजरीका और संजय कुमार काकोति को सहकारी सचिव सहित रोहा वोहागी मेला,तिवा छात्र संघ,मास,प्रगतिशील नारी संघ,रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन,कृषक मुक्ति संग्राम समिति,राईजर दल,रोहा नगर मंडल भाजपा, रहदै बारोबारी युवा संघ,अकनिर कविता घर,असम,रोहा अजायुछाप,असम जातीय परिषद,कैवर्त सन्मिलन,रोहा पत्रकार संध,रोहा आंचलिक आसु,रोहा लेखिका समारोह समिति, रोहा सुर्यवती शाखा साहित्य सभा,रोहा महाविद्यालय, रोहा पौरसभा व्यवसाय संघ,रोहा श्रमिक संघ,रोहा क्रीड़ा संघ,रोहापुरानीचारिआली दुर्गोत्सव समिति, रोहा बाजार सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति, मध्य टोपाकुची उत्सव समिति सहित रोहा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक, अ राजनीतिक, जातीय दल संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर एक स्मृति चारण संचालन समिति गठित करने के साथ ही जतींद्र कुमार पारा को अध्यक्ष, सुभाष डेका को सचिव, लखीप्रसाद डेका,प्रह्लाद कुमार मशरंग, हेमंत विकास डेका,अनुप्रभा कोंवर,सयनिका डेका और संजय कुमार काकोति को लेकर एक स्मृति ग्रंथ समिति गठन की गयीहै।साथ ही नवगठित समिति ने स्मृति ग्रंथ के लिए लेखा आह्वान किया है। आयोजित सभा में रोहा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक, अ राजनीतिक, जातीय दल संगठनों रोहा दुर्गोत्सव समितियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।