*फिरदौसिया सलमान सहित तमाम प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत*
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गोरखपुर। लखनऊ के मौलाना जमील सिद्दीकी ने कहा कि अल्लाह ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को पूरे संसार के लिए दूत बनाकर भेजा है और उनका संदेश पूरी मानवता के लिए है हमारा दायित्व है कि कि हम मोहम्मद साहब की शिक्षा व जीवन से न केवल स्वयं फायदा उठाएं बल्कि उनके बारे में दूसरों को भी परिचित कराएं।
मौलाना जमील रविवार को मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज (एमएसआई) में आयोजित तीन दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर रौशनी डालते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर दुनिया की कोई भी कौम और मुल्क तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए फालतू के कामों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। मां-बाप के साथ-साथ अध्यापकों की भी यह ज़िम्मेदारी है की वह बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें।
इससे पूर्व जलसे के अंतिम दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), पेंटिंग, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई।'ऑनलाइन शिक्षा-समय की आवश्यकता' विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य जफर अहमद खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्तार अहमद, डॉ. रफीउल्लाह बेग, रिजवानुल हक, अब्दुल तुराब, मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर, प्रमोद श्रीवास्तव, शाहिद नबी, हसन जमाल, मो. दानिश इकबाल, मो. रेहान, तारिक अब्बासी, शफकत अली खान, मो. अलमाश आदि मौजूद रहे।