काबूल के शेरपुरा इलाकेमें अमेरिकी ड्रोनसे ऐर स्ट्राइक कर के हमला किया गया जिसमे अलकायदा प्रमुख ज़वाहिरी की मौत हो गई,

9/11 के हमले के मास्टर माइंड के रुपमे अल ज़वाहिरी को ज़िम्मेदार माना जाता था जिसपे,25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा हुवा था, ये ड्रोन हमला शनिवार की शाम को जब वोह बालकनी मै टहल रहाथा तब निशाना टांक के किया गया हमला हुवा तब ज़वाहिरी अपनी फॅमिली के साथ मौजूद था लेकिन किसीको नुकसान नहीं हुवा! 2011 मै लादेनकी मौत के बाद ज़वाहिरी बार बार ऑडियो और वीडियो से अमरीका पे हमले की चेतावनी देता रहा! इस ड्रोन हमलेमै ज़वाहिरी की मौत के बाद जोबाईडन ने आ के ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा अब इंसाफ हुवा, उधर अफ़ग़ानिस्तान ने इसे दोहा करार का उल्लंधन बता के अपनी नाराजगी दर्ज़ की.

अफ़ग़ानिस्तान ने अल- ज़वाहिरी की मौत का बदला अमेरिका से 24 घंटे मै ले लिया, अलकायदा और तालिबान ने मिलके पाकिस्तान के कमांडर सरफराज का हेलीकोप्टर मार गिराया, तालिबान का मानना है की पाकिस्तान ने ही अमेरिका से मोटी रकम लेके अमेरिका को अल - जवाहिरी की ख़ुफ़िया जानकारी दे के मौत के घाट उतरवाया वैसेही पाकिस्तान मै लादेन की ख़ुफ़िया जानकारी मोटा पैसा लेके अमरीका को दी थी और लादेन को मरवा दिया था!

रिपोर्टर : वारिस सैयद

गुजरात, हिमतनगर.