पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश बुटानी ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण -पत्र और उपहार प्रदान करती हुई
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश बुटानी के नेतृत्व में संगठन की कार्यकारिणी समिति द्वारा ड्राइंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण -पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गये । पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय के रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए 11 सितंबर, 2022 को ड्राइंग और 18 सितंबर, 2022 को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था । दोनों प्रतियोगिताओं में संयुक्त रूप से लगभग 90 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर एक ही दिन तीन अलग-अलग आयु वर्ग के लिए समान विषयों के साथ ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं । 6-9 साल के आयु वर्ग के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता के विषय थे - माई फेवरेट गेम, माई होम विद ब्यूटीफुल गार्डन और माई डेकोरेटिव हैंड्स और 9- 12 साल के आयु वर्ग के लिए विषय थे - हर घर तिरंगा का दृश्य, आपका पसंदीदा त्योहार और क्रिकेट मैच का दृश्य तथा 12-15 वर्ष आयु वर्ग के लिए विषय थे - पूर्ण लॉकडाउन के दौरान का दृश्य, राष्ट्रमंडल खेल 2022 एवं आपके सपनों की दुनिया। 6-9 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता के विषय थे - बरसात का दिन, आपकी माँ द्वारा बनाया जाने वाला आपका पसंदीदा भोजन और आप छुट्टी के दिन क्या करते हैं, तथा 9-12 वर्ष आयु वर्ग के लिए विषय थे - आजादी का अमृत महोत्सव, आपका पसंदीदा व्यक्तित्व, पूर्ण लॉकडाउन के दौरान आपका स्कूल बंद था तो आपने क्या किया, तथा 12-15 वर्ष आयु वर्ग के लिए विषय थे - मोबाइल फोन के फायदे एवं नुकसान, जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य और योग का महत्व, राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की उपलब्धियां।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश बुटानी और कार्यकारिणी समिति की सदस्याओं द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र और उपहार प्रदान किये गये । इस अवसर पर अंतर-मंडलीय ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए।
*********
पत्रकार - रवि बि. मेघवाल sms news social_media_sandesh
प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2022/10 मुंबई, 11 अक्टूबर, 2022