एंटरटेनमेंट डेस्क. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन नवंबर-दिसंबर में कतर में होना है। हाल ही में इस वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' को रिलीज किया गया है। बॉलीवुड के लिए यह एंथम खास इसलिए है क्योंकि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है।

वे इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं। इसे नोरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसके बाद वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट भी किया है।