असम वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन,रोहा शाखा ने आज एक दिवसीय विस्तृत कार्यक्रम के साथ धुमधाम से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया और पांच वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन कर शु स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना की।
रोहा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र प्रेक्षागृह में आज दिन के य्गारह बजे रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन की अध्यक्षा मनोरमा भुंया की अध्यक्षता और सचिव विनोबा राजवंशी के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवश का शुभारम्भ प्रातःनौ बजे रोहा शाखा अध्यक्षा मनोरमा भुंया द्वारा झंडारोहण, मुख्य सलाहकार हिरण्यनारायण बोरा,सलाहकार कमलचन्द्र शर्मा और कार्यकरी अध्यक्ष जतींद्र कुमार पारै द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं असम वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के राज्यिक कार्यनिर्वाहक सदस्य मनिराम नाथ और रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के उपाध्यक्ष भवेन चन्द्र दास स्मृति तर्पण कर शुभारंभ करने के साथ ही महिलाओं द्वारा समवेत संगीत परिवेशन के पस्चात शुरु सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर नगांव महाविद्यालय के पुर्व अध्यक्ष डां.खर्गेश्वर भुंया और विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के पुर्व संयुक्त संचालक डां.दीपक कुमार शर्मा उपस्थित रहकर सभा को सम्बोधित कर अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के तात्पर्य पर प्रकाश डाला।साथ ही अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवशर पर रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन ने पाँच वरिष्ठ नागरिक क्रमशःपद्मकांत नाथ,मनोरम कोंवर, जूलन सईकीया,शशिप्रभा डेका और देहेश्वरी दास का एक एक फुलाम गमछा,अभिनंदन पत्र और जापी भेंट कर अभिनंदन ज्ञापन कर शु स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना की।साथ ही सभा शाररिक तोर पर अस्वस्थ होकर चिकित्साधीन रोहा बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र की अध्यक्षा डां.निरला देवी और जूलन सईकीया के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुवे "ऊँ"ध्वनि का जाप कर भगवंत से प्रार्थना की।आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ विज्ञानी डां.दिनेश हाजरिका, रोहा महाविद्यालय की पूर्व उपाध्यक्षा दिप्तीदेवी शर्मा, रोहा हायरसेकंडरी की पूर्व अध्यक्षा विजया गोगोई, रोहा पौरसभा की उप पौरपति तथा पुर्व शिक्क्षयत्री अनिमा दास,वरिष्ठ नागरिक भद्रकांत नाथ,रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के पुर्व अध्यक्ष रमनी कुमार भुंया, आजीवन सदस्य सरदार हरचरण सिंह,रोहा हायरसेकंडरी के पुर्व अध्यक्ष गजेंद्र कलिता, रोहा हायरसेकंडरी की पुर्व शिक्क्षयत्री ईरु तामुली सहित रोहा चापरमुख क्षैत्र के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।