रोहा राजागांव निवासी तथा वरिष्ठ कवि प्रेमनारायण नाथ को जापान एतिज्य प्रकल्प द्वारा सम्मानित होने पर क्षैत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
जापान की प्रतिष्ठित तथा सु प्रशिद्ध अनुष्ठान द्वारा अनुष्टित स्टार हाईकू प्रतिस्पर्धा में विदेश शाखा में ग्रेंड प्राईज अर्जन कर असम सहित रोहा क्षैत्र का गौरव बढाया है।विश्व के विभिन्न देशों के कुल तिन हजार अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लेने वाले उक्त प्रतिस्पर्धा में विदेश शाखा में34देशों के 117प्रतियोगियों के बिच से कवि प्रेमनारायण नाथ को हाईकू गेंड प्राईज से पुरस्कृत किया गया।उक्त प्रतिस्पर्धा का समस्त कार्यक्रम यूट्यूब के जरिए संचालित हुवा।कवि प्रेमनारायण नाथ को कमिटी की और से ट्रोफी,एक स्मारक और एक पाँच सौ पृष्ठों की हाईकू कविता संकलन सहित अन्य उपहार प्रेरन किया गया।कवि प्रेमनारायण के ईस कृतित्व से रोहा क्षैत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।