भारत सरकार के कृषि किसान एवं किसान मंत्रालय के अधीनस्थ विश्वनाथ जिले के *उत्तर पूर्वी क्षेत्र कृषि यंत्र प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान का हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का आज भव्य समारोह हुआ|* समारोह का शुभारंभ संस्थान का पदाधिकारी प्रेम विश्वकर्मा के संचालन में मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य निरंजन सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. पी पी राव, वरिष्ठ कृषि अभियंता पी. सी. मेश्राम को फुलाम गामोछा और फूलों का गुलदस्ता से सम्मानित किया गया|इस मौके पर आमंत्रित अतिथि प्रतापगढ़ चाय बगान आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के हिंदी शिक्षक संतोष कुमार महतो,संस्थान के कृषि अभियंता एस. जी. पवार, प्रशासनिक अधिकारी मुक्ति पराजुलि, कषि अभियंता महेश पाटील को भी फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया| इसके बाद मंचासीन अतिथि ने सरस्वती माँ के प्रतिछवि के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर और अनीता पराजुलि व संगीता विश्वकर्मा के समधुर सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारंभ हुआ |संस्थान के वरिष्ठ कृषि अभियंता के पी. सी. मेश्राम ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों को संस्थान के तरफ से हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह पर अभिनंदन व हार्दिक शुभकामनाएँ दी मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय ,शोणितपुर के प्राचार्य निरंजन सिंह ने हिंदी भाषा की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा हिंदी एक भाषा ही नहीं है संवेदना भी है |संस्थान के निदेशक पी. पी. राव ने अपने संबोधित भाषण में हिंदी भाषा को राजभाषा प्रदान के संबंध में प्रकाश डालते हुए हिंदी भाषा के जरूरी पर वक्तव्य रखे |तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संस्थान के अपर श्रेणी लिपिक बेददीप उपाध्याय के संचालन में संस्थान के प्रशिक्षणार्थी और संस्थान के पदाधिकारियों के बच्चे व पत्नी द्वारा नृत्य, गीत और हिंदी कविता पाठ प्रस्तुत की | इस बाद 14 सितंबर से संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता को संस्थान के वरिष्ठ हिंदी टंकण विवेकानंद शुक्ला के नेतृत्व में विजयी को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया| अंत में प्रशासनिक अधिकारी मुक्ति पराजुलि ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान से सभा भंग हुई | इस मौके सभी पदाधिकारी ,कर्मचारी, छात्र -छात्रा और अभिभावक मौजूद थे |