रोहा महाविद्यालय छात्र एकता सभा चुनाव२०२२-२३ में बारह पदों के लिए हुवे चुनाव में सभी पदों पर आसु समर्थित उम्मीदवार विजयी हुवे। चुनाव में अध्यक्ष पद पर विश्वजीत वनिया,उपाध्यक्ष पद पर मृन्मय बरदलै, संस्कृतिक विभाग सचिव पद पर मृनाल नाथ और समाजसेवा विभाग सचिव पद पर टिंकुमनी नाथ बिना प्रतिद्वंद्वी के विजयी होने के साथ ही साधारण सचिव पद पर टिंकू नाथ,सह सचिव पद पर मृन्मय काकोति, खेल विभाग सचिव पद पर जांटुमनी गांवखोवा, पत्रिका विभाग सचिव पद पर सुस्मिता हाजरिका, तर्क विभाग सचिव पद पर पिकु नाथ,छात्र कल्याण निधि विभाग सचिव पद पर ज्योतिस्मय दास,छात्र और छात्रा विश्राम गृह सचिव पद पर क्रमशः दीपक सांग्माजी और अनामिका बोरा विजयी होकर रोहा महाविद्यालय छात्र एकता सभा को अपने कब्जे में कर लिया।सांय पाँच बजे चुनाव नतिजे आने के पस्चात विजयी उम्मीदवारों ने विजय जशन मनाया।