कोटा में आज एक बात फिर मौसम बदला। सुबह हल्के बादल छाए रहे। 10 बजे अचानक हल्की रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने से गलन व ठिठुरन बढ़ गई। लोगों की दिन चर्या प्रभावित हुई। मौसम विभाग की माने तो कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। गलन बढ़ने से लोग ठंड से बचाव के जतन करते दिखाई। फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोग ठिठुरन को मजबूर है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कोटा सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं 16 जनवरी को कोहरे के येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है।14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव के दर्शन हो गए थे धूप निकलने से पतंग उड़ाने वाली युवाओं को राहत मिली थी। आज मौसम में बदलाव से थोड़ी देर हुई बारिश ने शीत लहर का एहसास करवा दिया।