आगरा: आरबीएस कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा चल रही है। एक छात्रा ने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर किसी को भेज दिया। ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका ने उसे मौके पर पकड़ लिया और प्राचार्य को सूचना दी। प्राचार्य ने थाना हरी पर्वत में तहरीर दी है। छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

B.A. एलएलबी, एलएलबी और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। आज सुबह 8:00 बजे से एलएलबी सेकंड ईयर की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र पर डीएस कॉलेज ऑफ लॉ की छात्रा मोबाइल लेकर पहुंच गई। 8:00 बजे जैसे ही पेपर शुरू हुआ उसके 10 मिनट बाद उसने अपने मोबाइल से फोटो खींचकर किसी को बाहर भेज दिया। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका की उस पर नजर पड़ गई और उन्होंने उसे पकड़ लिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि छात्रा का नाम नीतू है, उसका मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पेपर निरस्त किया जाए या नहीं? इसके लिए एक समिति बना दी गई है। छात्रा का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जाएगा। इधर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है कि उसने पेपर किसे भेजा था। क्या पूर्व में भी उसने पेपर भेजा है? डीन अकैडमी प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि छात्रा ने शिक्षकों के साथ अभद्रता भी की है।