गुदड़ी के लाल चित्रांश लालबहादुर शास्त्री की 120 वी जयन्ती पर राष्ट्रीय कायस्थ महापरिष्द, राजस्थान कायस्थ महासभा,कायस्थ सभा ट्रस्ट, छेत्रिय कायस्थ महासभा स्टैशन कोटा ने सामुहिक शास्त्री की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण कर गोष्ठी उपरांत मिठाई वितरण किया,राजस्थान कायस्थ महासभा के जिला संभागीय युवा अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने बताया कि गुदड़ी के लाल, भारत रत्न चित्रांश स्व.लाल बहादुर शास्त्री की 120वी जयन्ती पर कोटा की राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद, राजस्थान कायस्थ महासभा, कायस्थ सभा ट्रस्ट,कोटा, छेत्रिय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियो ने सामुहिक राष्ट्रीयगान से प्रारम्भ कर संगोस्ठी की सर्वप्रथम शास्त्री की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण , माल्यार्पण कर मिठाई वितरण किया . इस अवसर पर राजकाम प्रदेश सचिव पंकज मोहन सक्सेना ने शास्त्री को स्मरण करते हुए बताया कि सरल,संवेदनशील, सादा जीवन, जय जवान जय किसान व्यक्तित्व के धनी, शास्त्री जी ने 1956 मै रेल मंत्री रहते नेतिकता के आधार पर,रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दे दिया था l
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं