स्वाधीनता के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आगाज़ किया है इसी क्रम में मंगलदे पौर सभा भी कदम से कदम मिलाते हुए अपने क्षेत्र के महिला आत्म सहायक गुटों द्वारा तैयार किया गया 2700 तिरंगा झंडा बिक्री करने के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में तिरंगा झंडा बिक्री और बितरण केंद्र का बिधिवत स्थापना किया मंगलदे पौर सभा के सभानेत्री निर्मली देवी ने तिरंगा झंडा बिक्री और बितरण केंद्र का बिधिवत उद्घाटन किया