आतिथ्य के बुनियादी ढांचे और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन के अनुकूल वातावरण बनाना महत्वपूर्ण : जयंत मल्लबरुवा
आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्लबरुवा की उपस्थिति में काजीरंगा राष्ट्रिय उद्यान के अंतर्गत कोहोरा में पर्यटन विभाग,असम के सौजन्य से विश्व पर्यटन दिवस 2022 का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत असम की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाली एक सांस्कृतिक रैली के साथ हुई। इस आयोजन के दूसरे चरण में "पर्यटन पुनर चिन्तन" चर्चा की गई। वहीं खुले मंच से अपने सम्बोधन में मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने पर्यटन पर अपने विचार व्यक्त किए और सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा आर्थिक विकास के संबंध में पर्यटन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया। मंत्री श्री बरुवा ने पर्यटकों के अनुकूल माहौल बनाने और बाहरी पर्यटकों के लिए उचित आतिथ्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य उद्यमियों को आतिथ्य की बुनियादी ढांचे के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और सरकार द्वारा इस दिशा उद्यमियों को सुविधा तथा बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी। इसके अलावा उन्होंने मीडिया को राज्य या देश के बाहर रहने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए असम के सकारात्मक पहलुओं को उजागर करने का आह्वान किया। साथ ही मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने कहा, असम का पर्यटन ज्यादातर धार्मिक, पुरातत्व और वन्यजीव पर केंद्रित है। इसलिए हमें इन पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए संभावनाओं की तलाश करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री मल्लबरुआ ने "अनुपम असम" नामक एक कॉफी टेबल बुक का भी उद्घाटन किया।
इस आयोजन में मंत्री अतुल बोरा, मनिंदर सिंह अतरिक्त मुख्य सचिव गोवा , ऋतुपर्णा बरुआ, एटीडीसी के अध्यक्ष दिलीप दास, एटीडीसी के उपाध्यक्ष कुमार पद्मपानी बोरा, एटीडीसी के एमडी रजवी हुसैन, पर्यटन विभाग के ओएसडी और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।