मा. युवा मंच की मोरानहाट शाखा द्वारा अपनी अमृतधारा सेवा के तहत 8 वें वाटर कूलर का आज लोकार्पण किया
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा सेवा के तहत मंच परिवार की मोरानहाट शाखा ने शाखा के सौजन्य से 8 वें वाटर कूलर सेवा का शुभ उद्घाटन आज खोवांगघाट स्थित खोवांग ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया । वाटर कूलर विथ आर ओ फिल्टर से हॉस्पिटल में आनेवाले मरीज, अटेंडेंट, हॉस्पिटल स्टाफ सभी को शुद्ध पेयजल तथा गर्मी में शीतल पेयजल से अपनी प्यास बुझा सकेंगे। शाखा की टीम अमृतधारा के संयोजक निलेश अग्रवाल, विवेक पसारी, सह संयोजक - श्याम अग्रवाल के प्रयासों से इस प्रकल्प को अमली जामा पहनाया जा सका है। मंच सदस्य श्रीमती बिनीता जालान द्वारा ये दूसरा वाटर कूलर का अनुदान दिया गया है तथा जिनके सौजन्य से ये सेवा संभव हो पाई है। आज उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार रखते हुए बिनीता जालान ने इस कूलर की प्रेरणा अपने बेटे से मिली ऐसी बात बताई। उन्होंने मंच की सराहना करते हुए कहा कि हमारा मंच जनसेवा के क्षेत्र में अन्य संस्थाओं के मुकाबले बहुत ऊपर है। उन्होंने आश्वासन दिया की अगर सब कुछ सही से चला तो मै प्रत्येक वर्ष एक वाटर कूलर अपनी तरफ से मंच के माध्यम से दान करती रहूंगी। श्रीमती बिनिता की मां श्रीमती उर्मिला देवी मोर ने अपनी बेटी और दोहिते की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उनको बच्चे सत्कार्यो के प्रति जागरूक हैं। उन्होंने मंच का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि इस की मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम होगी। सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा ने बिनीता जी और उर्मिलाजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान हम सभी के ऐसे सत्कार्य करते रहने की प्रेरणा देता रहे। हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर आर काकोटी ने अपने वक्तव्य में मंच परिवार को धन्यवाद देते हुए इस कूलर की अत्यधिक आवश्यकता की पूर्ति होने पर संतोष तथा खुशी जाहिर की। मंच की उपाध्यक्ष श्रीमती रिंकी अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य पवन मोर ने कहा हमारी शाखा ने सन 2002 से ही प्याऊ के क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया उस जमाने में हम साधारण प्याऊ लगाते थे लेकिन अब हमने वाटर कूलर के युग में प्रवेश करते हुए अब तक कुल 8 कूलर अलग अलग शिक्षण संस्थाओं या हॉस्पिटल्स या अन्य सार्वजनिक स्थानों में लगाए हैं तथा आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। मंच अध्यक्ष मनीष बेड़ीया ने बिनिताज़ी, अस्पताल प्रवंधन तथा सभी संबंधित पक्षों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए टीम अमृतधारा की मुक्त कंठों से सराहना की। उन्होंने श्रीमती बिनीता जालान, श्रीमती उर्मिला मोर, डॉक्टर आर काकोटी, डॉक्टर रानी सुतिया का अभिनंदन फूलाम गमछा से करते हुए कहा की हमारी शाखा समर्पित भाव से जनसेवा के कार्यों को अंजाम देते आई है ओर आगे भी ये क्रम चलता रहेगा। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।