पुणे: मादक पदार्थ बेचने के लिए आए दो लोगों को क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की पुलिस ने पांडवनगर, पुणे से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख 10 हजार 950 रुपये का माल जब्त किया गया है।
विराज इंद्रकांत छाडवा (उम्र 32, नि. हेल्थ कैम्प मित्र मंडल के पास, पांडवनगर), जयेश भारत कोटियाना (उम्र 20, नि. तिरुपती लॉन्स, टिंगरे नगर, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 लाख 10 हजार 950 रुपये का 6 ग्राम 930 मिली ग्राम मेफेड्रोन, दो मोबाइल, बैटरी वाला तराजू जब्त किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम के अधिकारी व कर्मचारी पुणे परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी खबरी के माध्यम से जानकारी मिली कि हेल्थ कैम्प मित्र मंडल के पास दो संदिग्ध खड़े हैं, वो एमडी नाम का मादक पदार्थ बेच रहे हैं।
जानकारी के आधार पर वरिष्ठ के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस निरीक्षक गणेश माने अपनी पुलिस टीम के साथ हेल्थ कैम्प मित्र मंडल, पांडवनगर के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपी को हिरासत में लिया। उनकी छानबीन की गई तो उनके पास से 2 लाख 10 हजार 950 रुपये का मेफेड्रोन (एमडी), दो मोबाइल, बैटरी वाला तराजू मिला। इसे जब्त कर चतु:शृन्गी पुलिस में मामला दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम) रामनाथ पोकले, पुलिस उप आयुक्त (क्राइम) श्रीनिवास घाडगे, सह पुलिस आयुक्त (क्राइम 2) नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस निरीक्षक गणेश माने, पुलिस उपनिरीक्षक भैरवनाथ शेलके, पुलिस कर्मचारी मच्छिंद्र वालके, विठ्ठल खेडकर, रमेश मेमाणे, कानिफनाथ कारखेले, बालासाहेब सकटे, प्रतीक लाहीगुडे, ऋषीकेश ताकवणे, ऋषीकेश व्यवहारे, ऋषीकेश टिलेकर, सचिन पवार, शेखर काटे, नितिन धाडगे, अश्पाक मुलाणी, ज्योती काले व चालक पु.ना. सुहास तांबेकर ने की है।