नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine payal hai chhankai remake) का रीमेक गाया है. जिसके आउट होते ही बवाल मच गया.जहां कुछ फैंस ने इसे पसंद किया. जबकि तमाम लोगों की तरफ से इस रीमेक वर्जन को काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स भी मिला. इस लिस्ट में गाने के ओरिजनल वर्जन की गायिका फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने भी निराशा जताई थी. जिसके बाद अब उनका हालिया बयान चर्चा में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने गाने के रीमेक के खिलाफ कोई एक्शन न ले पाने पर बात की है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
फाल्गुनी (Falguni Pathak on maine payal hai chhankai new version) ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, "अपनी आवाज से टॉर्चर करना बंद करो." साथ ही पाठक का ये भी कहना था कि वो ये देखकर खुश हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उनके गाने के लिए प्यार दिखा रहे हैं. साथ ही वे नेहा कक्कड़ के रीमेक को पसंद नहीं कर रहे हैं. जिसके जवाब में बीते दिन नेहा (Neha Kakkar on falguni pathak) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, 'उन लोगों के लिए, जो मुझे खुश सफल देखकर बहुत नाखुश हैं. मुझे उनके लिए दुख है. बेचारे.. कृपया कमेंट करते रहें. मैं उन्हें हटाउंगी भी नहीं. क्योंकि मुझे पता है हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है!'