आज समूचे देश के साथ ही आज गोलाघाट में भी महाराजा अग्रसेन की जन्मजयंती के मौके पर गोलाघाट में भी अग्रवाल सभा के सौजन्य एवं अग्रवाल महिला तथा अग्रवाल युवा सभा के संयुक्त सहयोग से दो दिवसीय कार्यसूची के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उपरोक्त कार्यसूची के पहले चरण में आज सुबह बेगनाखोवा स्थित श्री बाबोसा मंदिर से तेतलितल स्थित अग्रसेन भवन भूमि स्थल तक प्रभात फेरी निकाली गई। अग्रसेन जयते के नारे लगाते हुए तेतलीतल अग्रसेन भवन भूमि स्थल पहुंचे। यहां इस वर्ष यजमान बने ज्येष्ठ समाज सेवी नारायण प्रसाद बगड़िया सपत्नीक द्वारा कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा और आरती के बाद अग्रवाल सभा गोलाघाट के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने झंडोत्तलन किया तथा महिलाओं द्वारा झंडागान की प्रस्तुति की गई। इस दौरान अध्यक्ष ने सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत भाषण दिया। इसके बाद अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन गोलाघाट शाखा की सचिव पूनम अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान अग्रवाल समाज बंधुओं के साथ ही अन्य समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस उपलक्ष पर आयोजकों द्वारा अल्पाहार की उत्तम व्यवस्था किया गया। वहीं आज शाम को अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल के आवास पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। अग्रवाल सभा के सौजन्य से आयोजित अग्रसेन जयंती के दूसरे चरण का आयोजन 9 अक्टूबर को स्थानीय एनाजोरी भवन में किया जायेगा। जिसमें धार्मिक विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।