ओरांग राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर को खोला जायेगा
एक सींग वाला गेंडा के लिए पुरे विश्व में बिख्यात ओरांग राष्ट्रीय उद्यान एव टाइगर रिज़र्व पर्यटन वर्ष 2022-23 के लिए 1अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा वन बिभाग ने एक प्रेस बिज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया उल्लेखनीय है क़ि विश्वब्यापी कोरोना महामारी के कारण समय से पहले ही बंद कर दिए ओरांग राष्ट्रीय उद्यान को कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अगले एक अक्टूबर से खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है जंगल में पर्यटकों को जीप सफारी के लिए बाढ़ में नस्ट हुए रास्ता घाट को कुछ हद तक ठीक किया गया है ज्ञात हो क़ि इस उद्यान का परिवेश बहुत अच्छा है यहाँ आकर पर्यटकों को अच्छा लगता है हाल ही में 78 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से बढ़ कर 280 वर्ग किलोमीटर वर्ग किलो क्षेत्रफल में परिणस्त इस उद्यान में 125 एक सींग वाला गेंडा है 30 से अधिक रॉयल बंगाल बाघ है इसके साथ ही अन्य वन्य जीव और पक्षी है साथ ही सबसे खूबसूरत पीपली चांग (चायना बुरका ) मछली भी पाया जाता है लेकिन इस उद्यान के साथ एक समस्या भी है इस उद्यान में पर्यटन बिभाग के उदासीनता के कारण पर्यटकों के रहने के लिए बिभागीय कोई भी ब्यबस्था नहीं है यहाँ ब्यक्ति गत खंड के दो रिसोर्ट है जिसमे भी सिमित संख्या में ही पर्यटकों के लिए रहने की ब्यबस्था है