राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि देश की आजादी में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को सम्मान देने तथा 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले गांवों को ‘स्वातंत्र गांव’ घोषित कर वहां स्मारक बनाए जाएंगे।