श्रीमंत शंकरदेव संघ, चराईदेव जिला शाखा के शंकरी संस्कृति केंद्र परिसर में 2018-2019 विधायक विशेष विकास कोष से 10 लाख और सांसद निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष से आवंटित 10 लाख रुपयों की लागत से निर्मित संस्कृति केंद्र पेक्षागृह का आज उद्घाटन किया गया।

उक्त अवसर पर सांसद तपन कुमार गोगोई, विधायक धर्मेश्वर कोंवर, बरगुड़ी गांव पंचायत अध्यक्ष श्री अंबेश्वर बोरा, सापेखाटी मंडल अध्यक्ष जतिन गोगोई, शिक्षक और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता फनिन्द्र शैकिया, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवीर गोगोई, ज्योतिष कोंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।