राजस्थान की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन हो सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में राजस्थान की कमान किसके हाथों में होगी, इस बात का भी फैसला हो जाएगा. ये भी तय हो जाएगा कि अशोक गहलोत कब अपने पद से इस्तीफा देंगे. माना जा रहा है कि वो इस्तीफा देने के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसा कांग्रेस में एक व्यक्ति-एक पद के तहत किया जा रहा है. अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कोशिश में हैं, जिसके लिए वो कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान में अभी तक सचिन पायलट को अशोक गहलोत की जगह पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि सीपी जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम भी इस दौड़ में सामने आ रहा है.
सोनिया की ही पसंद का होगा अगला सीएम
जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राजस्थान के AICC प्रभारी अजय माकन और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. अजय माकन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद माना जा रहा है कि अजय माकन को सोनिया गांधी की पसंद की जानकारी मिल चुकी है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित होने की संभावना है, जिसमें राजस्थान में चेहरा बदलने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला कर सकती हैं.