आगरा: नाई की मंडी थाना क्षेत्र में भाजयुमो नेता और रिक्शा चालक के बीच में झड़प हो गई। रिक्शा चालक ने भाजयुमो नेता की गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिया और भागने लगा। भाजयुमो नेता जब उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो आरोप है कि क्षेत्रीय दुकानदारों ने एकत्रित होकर उस पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हुआ है।
शहीद नगर में रहने वाले ललित कुशवाहा अपनी गाड़ी से किसी काम से भगवान टॉकीज की ओर जा रहे थे। नालबंद चौराहे पर उनकी गाड़ी के सामने एक रिक्शा आ गया, जब उन्होंने चालक से कुछ कहा तो चालक ने भी उनसे अभद्रता शुरू कर दी। दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई। रिक्शा चालक ने पत्थर उठाकर उनकी गाड़ी के शीशे में मार दिया और भागने लगा। आगे जाकर उसने क्षेत्रीय दुकानदारों को बुला लिया। आरोप है कि क्षेत्रीय दुकानदारों ने पकड़ कर ललित की पिटाई की और उस पर चाकू से हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर नाई की मंडी राजीव कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर ली जा रही है।