" खारूपेटियावाशी का वर्षो का इंतजार ख़त्म होने वाला है स्वाधीनता के 75 वर्ष तक शुद्ध पेय जल का इंतजार कर रहे नगर वाशी को जल्दी ही शुद्ध पेय जल घर घर में मिलेगा " यह कथन है दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान का | बिधायक रहमान ने लगभग 20 करोड़ रुपैया लागत से NLCPR योजना के तहत निर्माणाधीन खारुपेटिया वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का बिभागीय मुख्य अभियंता के साथ कार्य प्रगति का निरिक्षण कर पत्रकारों के सामने एलान किया | उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 ई में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय तरुण गोगोई के कर कमलो से आधारशिला हुआ यह कार्य शुरुवात में तीव्र गति से चला बाद में सत्ता परिवर्तन हुआ और यह परियोजना भी राजनैतिक दाव पेच में फस कर बंद हो गया | लगभग चार वर्षो तक परियोजना का कार्य बंद रहने के पश्चात वर्ष 2021 में बिधान सभा का निर्वाचन हुआ और AIUDF नेता मजीबुर रहमान बिधायक निर्वाचित हुआ | बिधायक निर्वाचित होने के बाद से ही मजीबुर रहमान इस परियोजना को लेकर सदन के अंदर बार बार आवाज बुलंद किया साथ ही ब्यक्तिगत रूप से कार्यालय कार्यालय घूम कर इस परियोजना का कार्य शुरु करवाया | लगभग दो महीना पहले ही इस परियोजना से प्रथम चरण में नगर के एक प्रान्त में पानी दिया जाना था लेकिन लगातार हुए वर्षा के कारण समय पर कार्य नहीं हो सका लेकिन अब मौसम ठीक है और परियोजना का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में नगरवासी को घर घर में शुद्ध पेय जल मिलेगा 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं