आगरा: आगरा सहित आसपास के जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से कई जगह कई फुट पानी भर गया है। आगरा के कई स्कूलों ने आज रेनी-डे घोषित कर दिया है। बीते 24 घंटों में 48 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 

आगरा में मंगलवार को भी दिनभर बारिश होती रही। बुधवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी हो गई। आलम यह है कि शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है। इसके साथ ही कई जगह सड़क धंस गई है। एत्माद्दौला में नुनिहाई के सामने सड़क कई फुट नीचे धंस गई है। पुलिसकर्मियों ने वहां बैरियर लगा दिया है, जिससे कोई हादसा ना हो जाए। सूर सदन, जीवनीमंडी, सुंदरपाड़ा, रूई की मंडी, मंटोला, नाई की मंडी, बिजली घर आदि जगहों पर कई फुट पानी भरा हुआ है। पानी में लोगों के वाहन भी बंद हो गए हैं। वह पैदल खींच खींच कर ले जा रहे हैं। कई जगहों पर लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है। तेज बारिश से स्मार्ट सिटी की भी पोल खुलकर सामने आ गई है।