Mahadev Betting App Case। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से पहले महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि भाजपा हमसे (कांग्रेस) नहीं लड़ सकती, इसलिए उन्होंने ईडी को आगे कर दिया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि ईडी की कार्रवाई तो अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है।
ईडी ने बघेल को चुनाव लड़ने के लिए समय दिया: हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा लगातार छत्तीसगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वो जनसभाओं में लगातार महादेव बेटिंग एप का जिक्र करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं।
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, भूपेश बघेल को पता है कि वह जेल जा रहे हैं, वह अपने साथ 10 अन्य लोगों को भी ले जाना चाहते हैं। अभी उनके पास ईडी भी नहीं आई है। यह तो ईडी की दरियादिली है कि भूपेश बघेल को एजेंसी चुनाव तक डिस्टर्ब नहीं कर रही। ईडी ने बघेल को चुनाव लड़ने के लिए समय दिया है। चुनाव के बाद तो ईडी आएगा हीं।
ईडी किसी राजनेता को इतनी रियायत नहीं देती: हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि ईडी ने भारत में कहीं भी किसी भी राजनेता के साथ इस तरह की रियायत नहीं दिखाई है।" कोर्ट के समक्ष कि भूपेश बघेल ने 508 करोड़ रुपये स्वीकार किए। फिर भी, उन्होंने अब तक उन्हें नोटिस जारी नहीं किया है। बघेल ईडी को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे कभी किसी और को ऐसी सुविधा नहीं देते हैं। ईडी और बघेल के बीच अच्छा संबंध रहा होगा। अन्यथा , उन्हें अब तक नोटिस क्यों नहीं दिया गया?"