जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन के मांग को लेकर एक बार फिर अखिल कोच राजवंशी छात्र संस्था ने आंदोलन का घोषणा किया है ।
आज बंगाईगांव बरपारा स्थित अक्रासु मुख्यालय में अक्रासु सभापति क्षितिस वर्मन के नेतृत्व में अनुष्ठित एक सांवदमेल में अक्रासु ने जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन के मांग को लेकर २२ सितंबर को विधानसभा घेराव करने के साथ ही २६ सितंबर को जनजातिकरण को मांग को लेकर छह जनगोष्ठी द्वारा आहूर्त बंद को अक्रासु ने समर्थन किया है ।
वही अक्रासु सभापति क्षितिस वर्मन ने कोच राजवंशी समुदाय द्वारा दीर्घ दिन से को जा रही मांग जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन के मांग को सरकार द्वारा तब्बजों न देकर सिर्फ निर्वाचन के साथ जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन के मांग को पूरा करने के वादा करने पर कड़ी शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार कोच राजवंशी समुदाय द्वारा दीर्घ दिन से को जा रही मांग जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन के मांग को पूरा नहीं करता है अक्रासु द्वारा बीजेपी हटाओ कोच राजवंशी बचाओ नारे के साथ तीव्र रूप से आंदोलन कार्यसूची रूपायन करेगा ।
वही अक्रासु सभापति क्षितिस वर्मन ने बंद के दौरान आपातकालीन सेवा के साथ ही छात्र छात्राओं को परीक्षा हेतु छूट प्रदान करने के बारे में भी अवगत कराया ।