आज कल डिजिटल दुनिया इंटरनेट के द्वारा आसान हो गई है पर यही सुविधा कई लोगो के लिए तकलीफ बन गई है खास कर के मोबाइल..
तो आइए जानते है केसे..
मोबाइल आने के बाद हमे कई सारी सुविधाएं मिली है हमारे बहुत सारे काम मिनटों में हो जाते है, एक जगह से दूसरी जगह जाने की जरूरत भी कम पड़ती है इंटरनेट की मदद से हम हमारे लगभग 99%काम हम pc या mobile में ही कर लेते है..
हमारे सारे काम इंटरनेट की मदद से आसान हो गए है
पर
कुछ लोगो इस का गलत फायदा उठा रहे है..।
मोबाइल से होने वाले स्कैम (फ्रॉड)
• 1 मोबाइल में आप की छिपी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेर न करे जैसे की बेंक डिटेल्स OTP number पासवर्ड और भी बहुत कुछ अंजान व्यक्ति को तो कतई भी नहीं इससे आप अपनी जमा धन राशि खो सकते हो
•2 मोबाइल में आए हुवे अंजान मेसेज की लिंक कभी भी ओपन ना करे
•3 आप को कोई स्कीम या लालच ऑफर दे तो उस पर ध्यान न दे उस व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक करे जैसे की kbc प्राइस, एमेजॉन, फोन पे, गुगल पे, jio ऑफर, गिफ्ट वाउचर फ्री वाली स्कीम ऑफर, और भी बहुत कुछ इन सब बातो पर ध्यान ना दे इन्हे अनदेखा कर दे
•4 सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप ना करे और जिसे आप जानते नही उसे अनफॉलो करे या फिर ब्लॉक कर दे
•5 अनजान लड़की का कॉल या वीडियो कॉल आए तो उसकी बातो में ना आए वो आपकी अश्लील फोटो वीडियो बनाकर आप को ब्लाक मेल कर सकती है
•6 समय समय पर बार बार अपना पासवर्ड बदलते रहे और साथ ही टू वेरिफिकेशन स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखे आसान पसवार्ड ना रखे केसे की जन्म तारीख गाड़ी नंबर घर नंबर कुछ अलग पासवर्ड रखे
•7 मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए एंटी वायरस का उपयोग करे गूगल में cookes और हिस्ट्री समय सर दलिट करे
आज के लिए सिर्फ बस इतना ही अगली बार आयेगे आप के लिए कुछ और नया लेकर