गोरखपुर/ मिली जानकारी के अनुसार एक सनसनी खेज मामला सामने आया।

चौरीचौरा क्षेत्र के सरदारनगर के फुटहवाइनर मार्ग पर गुरुवार की रात में सरैया चौराहे के पास बायसी नाला पुल पर बाइक से घर जा रहे मुंडेरा बाजार के बिस्कुट व्यवसायी बलराम जायसवाल की बाइक को रोककर बदमाशो ने गुरुवार की रात पौने नौ बजे आंख में मिर्ची झोंक दिया और 1.74 लाख लूट लिया। बदमाश चार की संख्या में थे। मौके पर एसएसपी, एसपी नार्थ, सीओ पहुंचे थे। पुलिस लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।