जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दूसरा गोल्ड दिला दिया है. मीराबाई चानू के बाद जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग में कमाल कर दिया. भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 300 किलो का भार उठाया.स्नैच में 140 किलो का भार उठाया. जिसमें उन्होंने गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने 160 किलो भार उठाया. वो तीसरी कोशिश में 165 किलो उठाना चाहते थे, मगर जेरेमी इससे चूक गए. 

जेरेमी ने 300 किलो का भार उठाकर गेम्स का रिकॉर्ड बना दिया. सिल्वर सामोआ के नेवो ने जीता, उन्होंने कुल 293 का भार उठाया. नेवो की नजर गोल्ड पर थी और क्लीन एंड जर्क में अपने तीसरे प्रयास में वो 174 किलो का भार उठाने की कोशिश कर रहे थे, मगर वो 174 किलो नहीं उठा पाए.जेरेमी के इस गोल्ड के साथ ही भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल हो गए हैं. भारत ने ये सारे मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं.