आगरा: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू के नेतृत्व में जिलाधिकारी आगरा को विकास कार्यों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन। इसमें नगला बुद्धा से मलपुरा तक जर्जर पड़ी रोड जो अपनी जर्जर हालत की बजह से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भी एकल मार्ग में तब्दील हो गई हैं, इसके जीर्णोद्धार की मांग की। साथ ही देवरी रोड की बनी नई आरसीसी की सड़क जिसको बरसात में होने वाले जलभराव के कारण ऊंचा उठाकर बनाया गया लेकिन आज भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। पहले सिर्फ रोड पर जलभराव होता था लेकिन अब इस रूट से लिंक गलियों और घरों में पानी भर जाता है। जिसके लिए प्रस्तावित नाले को जल्द से जल्द बनाये जाने की मांग रखी गई। उखर्रा पुलिया से कोलख्खा तक का मार्ग, सेमरी से सेवला सराय तक का मार्ग, रवि राज गैस गोदाम से अजीज पुर सरकारी गल्ले की दुकान तक का मार्ग, वायु विहार से बिचपुरी तक का मार्ग, मारुति स्टेट चौराहे से अवधपुरी तिराहे तक, शंकरगढ़ की पुलिया से अवधपुरी तक, जगनेर रोड अभय पूरा मोड़ से अभय पुरा गांव तक के मार्ग बनाने या जीर्णोद्धार करने की मांग की रखी गई। ।

धनौली ,नरीपपुरा , अजीजपुर , बल्हेरा, कंचनपुर क्षेत्र में बालिकाओं के लिए एक भी सरकारी कन्या इंटर कॉलेज नहीं हैं जिससे क्षेत्रीय निवासी अभिवावकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं बालिकाओं को पढ़ाई के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता हैं। सरकारी बालिका इंटर कॉलेज की भी मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में विमल वर्मा , नेमिचन्द्र चौधरी, डॉ भारतेंद्र अरुण , रविन्द्र पारस , सन्तोष चक एडवोकेट, शानू कुरेशी , राम नरेश कर्दम, वीरेंद्र चित्तोरिया, हुकम सिंह , सुशील भण्डारी, अनिल सोनी, सुमित सेन प्रधान , पुष्पेंद्र , राकेश चंसोरा , विजय कर्दम , जितेंद्र पिप्पल , कामरान अहमद, रवि भर्तिया, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज प्रजापति, पार्षद दल के नेता मनोज सोनी, अरविंद मथुरिया, अशोक पार्षद, अजय पार्षद, महेश भास्कर पार्षद , देवेंद्र कुमार बिल्लू, डॉ यशपाल, रविन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉ मुस्तकीम कुरेशी, वीरू बीएसपी, नरेंद्र निमेष, प्रमोद कैन, ताराचन्द्र, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।