दरंग ज़िले के दलगाँव थाना क्षेत्र के दुलियापारा गाँव में NRL कंपनी के नाम पर आवंटित भूमि को NRL अधिकारियो को बिधिवत सौपने के दौरान कुछेक अबैध भूमि दखलकारियो ने दलगाँव राजस्व चक्र कार्यालय के लाट मंडल , काननगो , गाँव प्रधान सहित NRL के अधिकारियो पर हमला कर बुरी  तरह मारपीट कर गंभीर रूप से हमला कर दिया | घायल ग्राम प्रधान ने दलगाँव थाना में सात लोगो के बिरुद्ध मामला दर्ज कराइ है | इस मारपीट कांड में शामिल लोगो की धर पकड़ अभियान जारी है